बाड़वाला मेले का लुत्फ उठाया

" alt="" aria-hidden="true" />

विकासनगर। बाड़वाला में आयोजित मेले के दूसरे दिन बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने खरीदारी करने के साथ झूले, चरखी आदि का लुत्फ उठाया। बाड़वाला में चल रहे चार दिवसीय मेले के दूसरे दिन सुबह से ही लोगों की भीड़ रही। कास्मेटिक की दुकानों से लेकर खेल खिलौनों, घरेलू सामान, सजावटी सामान आदि की दुकानों पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी रही। महिलाओं ने श्रृंगार व घरों को सजाने के सामान की जमकर खरीदारी की। बच्चों ने भी खेल खिलौनों के लिए अपने माता पिता की जेबें ढीली कराई। मेले में लगे आधुनिक झूलों का युवक व युवतियों ने खूब आनंद उठाया। दिनभर मेले में लोगों का हुजूम उमड़ा रहा।